टाइगर मूवमेंट के चलते रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग बंद
सवाई माधोपुर: वन विभाग ने बंद किया रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, टाइगर मूवमेंट के चलते बंद किया रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, बाघिन एरोहेड और उसके दो शावकों का गणेश मार्ग पर बना हुवा है मूवमेंट, गणेश मार्ग के नजदीक बाघिन ने कर रखा है सांभर का शि*कार, त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर वन विभाग ने एतिहात के तौर पर बंद किया गणेश मार्ग, आगामी आदेश तक के लिए बंद रहेगा मंदिर मार्ग।