रणथंभौर दुर्ग स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश के भक्तों का 9 अक्टूबर से भगवान गणेश जी के दर्शन हो सकेंगे। रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर शुक्रवार 9 अक्टूबर से श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेगा।
गणेश मंदिर के महंत संजय दाधीच ने बताया कि सरकार की कोरोना मेडिकल एडवाइजरी का पालन करते हुए शुक्रवार से मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू किया जाएगा। मंदिर में प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा एवं 2 गज की दूरी रखते हुए मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की पूजन सामग्री, प्रसाद, माला आदि मंदिर में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। महंत दाधीच ने सभी गणेश भक्तों से कोरोना एडवायजरी का पालन करते हुए भगवान गणेश जी के दर्शन करने की अपील की है।