सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राम कुमार कस्बा व सीओ शहर सवाई माधोपुर उदयसिंह मीना के सुपरविजन मे भारत सरकार केन्द्रीय गृह-मंत्रालय के आदेशानुसार लालवास, जयपुर (राजस्थान) में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 83 बटालियन के कमाण्डेंट कुलदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन में एवं श्रवण लाल मीणा, सहायक कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में बी/83 बटालियन की एक प्लाटुन द्वारा दिनांक 10 से 14 दिसंबर तक सवाई माधोपुर के पुलिस थानों का भ्रमण/परिचित अभ्यास करने के लिए आई है।
जो आज मंगलवार को को कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह एवं अन्य पुलिस कार्मिकों के साथ मिलकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में परिचित अभ्यास किया। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उस स्थान/इलाके में तुरन्त पहुंचकर शीघ्र तथा प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही पुलिस थाना कोतवाली के शांति समिति तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति एवं भाईचारे से मिलकर रहने तथा अप्रिय घटना होने पर तुरन्त बातचीत द्वारा सुलझाने के बारे में समझाया गया। इ
स अवसर पर उपरोक्त कस्बा के एवं थाना क्षैत्र के गणमान्य लोग लोग उपस्थित रहे। परिचित अभ्यास के दौरान रेपिड एक्शन फोर्स के द्वारा किये गये परिचय अभ्यास की जानकारी देते हुए श्रवण लाल मीणा, सहायक कमाण्डेन्ट 83 बटालियन ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा वशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जाएगी। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई साम्प्रदायिक त*नाव एवं दं*गा की स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण एवं कार्यवाही की जा सके।
बल के सदस्यों द्वारा राजनैतिक दलों, समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। बी/83 बटालियन द्रुत कार्य बल द्वारा सभी क्षेत्रों का सांकेतिक चित्र भी बनाया जाएगा। इस मानचित्र का उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण के लिए नियुक्त स्थल पर तत्काल पहुंचने में सुविधा होती है। द्रुत कार्य बल द्वारा किये जाने वाला यह एक अभ्यास है, जो कि नियमित अन्तराल के बाद किया जाता है।
इस अभ्यास के दौरान हम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहाँ प्राकृतिक आपदा, सामाजिक परिवेश, समाज में अशान्ति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा एकत्रित करते हैं जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शान्ति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके। परिचय अभ्यास में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह बिजारनियॉं, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह चौधरी के अतिरिक्त बल के अन्य अधिनस्थ अधिकारीगण एवं बल के अन्य रैंक कार्मिकों ने भाग लिया।