रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन ने बामनवास में निकाला फ्लैग मार्च
रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 83वीं बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक कमांडेंट श्रवण मीना के नेतृत्व में 83 बटालियन की एक प्लाटून पुलिस थाना बामनवास पहुंची। बामनवास पहुंचने के बाद टीम ने एसएचओ बृजेश मीणा के साथ मिलकर बामनवास के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में परिचय अभ्यास किया गया।
इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नगरपालिका बामनवास का मुख्य बाजार, बस स्टैंड, अस्पताल एवं सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उस स्थान व इलाके में तुरंत पहुंचकर शीघ्र कार्रवाई की जा सके।
ब्लूप्रिंट के द्वारा भी नक्शा मौका तैयार किया गया। आरएएफ के इस परिचय अभ्यास के आयोजन की जानकारी देते हुए सहायक कमांडेंट श्रवण लाल मीणा ने बताया कि परीक्षण अभ्यास का उद्देश्य है कि सांप्रदायिक तनाव की स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढ़ंग से उस पर नियंत्रण कार्रवाई की जा सके और विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने की जा सके।
परीक्षण अभ्यास में निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, निरीक्षक निरीक्षक मुकुट बिहारी जोरवाल के अतिरिक्त बल के अन्य अधिकारीगण एवं बल के अन्य कर्मियों ने भाग लिया। साथ ही उपस्थित लोगों के बीच भी सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए बताया कि आम जनजीवन सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे।