बौंली थाना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार राजस्थान में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स ने बौंली थाना क्षेत्र में अभ्यास करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया। रैपिड एक्शन फोर्स की 83वीं बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशन में सहायक कमांडेंट श्रवण कुमार मीणा ने थानाधिकारी श्रीकिशन के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र की जानकारी ली जिससे भविष्य में कभी भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने, कानून व्यवस्था बिगड़ने पर रेपिड एक्शन फोर्स की टीम कम समय में पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल कर सके। फोर्स ने कस्बे में गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भय मुक्त जीवन यापन करने के बारे में सुझाव दिया।