राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह बालाजी शहर सवाई माधोपुर स्थान पर हुकम चंद गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक मीटिंग का आयोजन भी किया। मीटिंग में सवाई माधोपुर जिले के लगभग 85 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें सभी तहसील अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी सहित स्थानीय राशन डीलर उपस्थित थे।
संघ के जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर का अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर खेरदा को बनाया गया एवं रमेश गुर्जर मित्रपुरा को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही सवाई माधोपुर जिले के जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह भारद्वाज ने जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष हुकम चंद गर्ग को बनाया गया जिसका सर्वसम्मति से पारित किया गया।
राशन डीलरों को विभिन्न प्रकार की आ रही समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की जिसमें विगत वर्षों से निरस्त एवं त्यागपत्र वाली रिक्त समस्त दुकानों को मर्ज करते हुए आवंटन का सामान्यीकरण करने, खाद्य निगम से प्राप्त खाद्यान्न का वजन दो तीन क्विंटल प्रति ट्रक अधिक बिल आने को सही करवाने, विभिन्न प्रकार की योजनाओं का कमीशन अविलंब देने, गाड़ी के साथ बिल बाउचर निगम द्वारा नहीं दिए जाने, उतराई कम देने और पोस मशीनों में विभाग द्वारा चढ़े हुए स्टाॅक को हटाए जाने आदि मांगों पर चर्चा कर आंदोलन की रूपरेखा तय करने का निर्णय किया गया। मीटिंग में जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह भारद्वाज महामंत्री, राजेंद्र अग्रवाल, संभाग प्रभारी मदन मोहन गुप्ता, तहसील अध्यक्ष बामनवास केदार मीणा, गंगापुर तहसील अध्यक्ष ललित जैमिनी, रघुनंदन लोधा सवाई माधोपुर, ग्रामीण अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मीणा, बौंली के चैपाल मीणा, तेजराम मीणा, मुरारीलाल मीणा, स्वतंत्र कुमार जैन, पवन कुमार जैन, महावीर कुमार जैन, बाबूलाल गर्ग, मोहनलाल गर्ग एवं भूपेश शर्मा आदि अनेक राशन डीलर उपस्थित थे।