रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ खेलते जहिर खान पुत्र असम खान, महेन्द्र बैरवा पुत्र कमलेश बैरवा, रामबाबू पुत्र रामपाल, श्योजी पुत्र छितर एवं रफीक पुत्र सकूर खान को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने जुआ राशि 9 हजार 470 रुपये भी जुआरियों से बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला निर्देशन में विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल कुमार डोरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी गोपाल राम के नेतृत्व में मुस्ताक खान हेड कांस्टेबल मय टीम के रात्रीकालीन के समय कुश्तला, रवांजना चौड़, पीपलवाडा, खिजूरी करता हुआ पाँचोलास नहर के पास पहुंचा।
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की पाँचोलास दशहरा मैदान में 4-5 व्यक्ति ताश की पत्तियों पर रुपयों से दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना मिलने पर मुस्ताक खान हेड कांस्टेबल मय टीम के रवाना होकर ग्राम पाँचोलास दशहरा मैदान में पहुंचे। जहां पर मुखबीर खास के बताये हुए हुलिये के पाचं व्यक्ति जुआ खेलते हुए मिले, जिनके पास 52 ताश के पत्ते व 9 हजार 470 रुपये मिले।
जिन्हे अनुसंधान के बाद जहिर खान पुत्र असम खान निवासी पाँचोलास रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, महेन्द्र बैरवा पुत्र कमलेश बैरवा निवासी पाँचोलास रवांजना डूंगर, रामबाबू पुत्र रामपाल निवासी पाँचोलास रवांजना डूंगर, श्योजी पुत्र छितर निवासी पाँचोलास रवांजना डूंगर और रफीक पुत्र सकूर खान निवासी पाँचोलास रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गए।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 9 हजार 470 रुपये जप्त किये। इसके बाद थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में रवांजना डूंगर थानाधिकारी गोपाल राम मीना, मुस्ताक खान हेड कांस्टेबल, बसराम कांस्टेबल, प्रवीण कांस्टेबल एवं सियाराम कांस्टेबल शामिल रहे।