रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित आरोपी रविकांत उर्फ गोलू पुत्र अमर चंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में वांछित आरोपी रविकान्त उर्फ गोलू पुत्र अमर चन्द निवासी भगवानपुरा (रांवल) रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को मुखबिर की सूचना पर वांछित होने पर अनुसंधान हेतु खैरदा औवरब्रिज से अग्रिम अनुसन्धान हेतु थानाधिकारी गोपालराम मय जाब्ता मय प्राईवेट वाहन के थाने पर लाया गया।
इसके बाद अनुसंधान आरोपी रविकान्त उर्फ गोलू पुत्र अमर चन्द के विरुद्ध आईपीसी व पॉक्सो एक्ट में जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी गोपालराम मीना, सहायक उप निरीक्षक बच्चूसिंह सिंह, धर्मराज कांस्टेबल, और बसराम कांस्टेबल शामिल रहे।