सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि रवांजना डूंगर थाना पुलिस के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी मोहन उर्फ मोनू उर्फ मूना पुत्र श्योजी लाल निवासी लबान स्टेशन, देईखेड़ा जिला बूंदी हाल निवासी बडाखेडा लाखेरी जिला बून्दी, जीतू उर्फ कमल उर्फ बूचरया पुत्र सीताराम निवासी पिपरई (हेमतपुरा) सरायछोला जिला मुरेना मध्यप्रदेश हाल निवासी बडाखेडा लाखेरी जिला बून्दी और रिंकू पुत्र सत्यनारायण निवासी लबान देईखेडा जिला बूंदी को गिर*फ्तार किया गया है।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट -1 न्यायालय सवाई माधोपुर के आदेशानुसार जिला कारागृह सवाई माधोपुर से प्रोडक्शन वारन्ट पर गिर*फ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की अन्य वारदातों को अन्जाम देना कबूल किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि दिनांक 30/04/2024 सोनू निवासी पीपलवाडा और बाबूलाल निवासी पीपलवाडा ने एक रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गत दिनांक 30/04/2024 की रात में करीब 12 बजे बाद घर पर बच्चा और बहनें सो रही थी। मकान में अज्ञात चोरों ने ताले तोड कर पीछे से लगभग 1/2 किलो की पायजम व लगभग 1-2 किलो की कडकती चुरा ली थी। वहीं बाबूलाल के मकान की छत पर उनकी पत्नी सो रही थी। अज्ञात चोर मकान के गेट का ताला तोड कर घर में घुस गये लगभग 700 ग्राम की पायजम व 10 हजार रुपए की नगदी चुरा ली थी। इस पर मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रवांजना डूंगर यदुवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक भरत लाल, कांस्टेबल सीयाराम, राकेश कुमार और मुनिराज कांस्टेबल शामिल रहे।