सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने सायबर ठ*गी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से लाखों की ठ*गी का हिसाब मिला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल जब्त किए है। पुलिस के अनुसार आरोपी टेलीग्राम पर चैनल बनाकर ग्राहकों से ऑ नलाईन स*ट्टे/पैसा डबल करने के नाम
पर ठ*गी करते थें। पुलिस ने आरोपी बुद्धिप्रकाश पुत्र कन्हैया लाल निवासी काशीमपुरा अलीगढ़ जिला टोकं, रुपसिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी काशीमपुरा अलीगढ़ जिला टोंक और तेजराम पुत्र केदार निवासी मुई रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है।
रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीना ने बताया कि सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में ऑपरेशन सायबर शील्ड अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत रवांजना डूंगर पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सायबर ठ*गों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तीन सायबर ठ*गों को गिर*फ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से 3 मोबाइल जप्त किये गये है। वहीं उनके बैंक अकांउट/वाँलेट में करीब लाखों रूपये का हिसाब मिला है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को गणेश रेस्टोरेन्ट कोटा मेगा हाईवे कुस्तला पर एप के माध्यम से ऑनलाइन स*ट्टा खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने घेराबन्दी कर तीन सायबर ठ*गों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। इन सायबर ठ*गों से जप्त 3 मोबाइलों के अनुसार ये लोग डवलपर से एप्लीकेशन बनवाकर ग्राहकों से जरिये फोन/इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सम्पर्क में रहकर मोबाइल फोनों एव फ*र्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त की गई सिम कार्ड, मोबाइल, का भिन्न-भिन्न बैंक अकाउन्ट का उपयोग कर ऑनलाइन टिप्सों/अंको पर दांव लगाकर लोगों के साथ बदनीयती पुर्वक बेईमानी पुर्वक आशय से छ*ल करते हुए फ*र्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर धो*खाधडी करते हुए अनुचित लाभ प्राप्त कर रहे है।
इन सायबर ठ*गों के विरूद्व भारतीय न्याय संहिता2023 व आईटी एक्ट व 13 आरपीजीओ में प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीना, सहायक उप निरीक्षक रामस्वरुप, कांस्टेबल बसराम, शीशराम और यशवन्त शामिल रहे।