सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने अ*वैध मा*दक पदार्थों के खिलाफ करते हुए एक आरोपी को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी प्रेम नारायण पुत्र भूरालाल मीणा निवासी देलवार जी मंदिर कुस्तला के पास रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 320 ग्राम अ*वैध गां*जा भी जब्त किया है। रवाजंना डूंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से अ*वैध गां*जा के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे।
जहां पर पुलिस को समदड़ी तलाई कुस्तला के पास आरोपी प्रेम नारायण गां*जा लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। आरोपी पुलिस को देखकर तेज-तेज भागने लगा, जिसे घेराबंदी देकर पकड़ा गया। पुलिस को चैकिंग के दौरान आरोपी के पास गां*जा मिला। जिसे मौके पर ही जब्त किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।