5 माह से फ*रार दो महिलाओं को इस मामले में दबोचा
सवाई माधोपुर: रवांजना डूंगर थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने खेत में घुसकर जा*नलेवा ह*मले करने के मामले में दो महिलाओं को किया गिर*फ्तार, 5 माह से चल रही थी फ*रार, पुलिस ने आरोपी महिला केला देवी पत्नी रामकिशन निवासी सवाईगंज रवांजना डूंगर और पिंकी बैरवा पत्नी बलवीर बैरवा निवासी सवाईगंज रवांजना डूंगर को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ला*ठी-डं*डों को भी किया बरामद, इस मामले में अब तक पांच आरोपी हो चुके है गिर*फ्तार, गत 31 जुलाई 24 को दर्ज हुआ था मामला।