सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी की भारी कटौती, लेकिन ग्राहकों को नहीं मिल रहा लाभ
कोटा: सोने-चांदी (Silver Gold) पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) की भारी कटौती, लेकिन ग्राहकों को नहीं मिल रहा लाभ, हालांकि आम बजट (Union Budget) में घोषणा होने के बाद कोटा (Kota) में सोने (Gold) के दामों में हुई कटौती, लेकिन ड्यूटी कट के 500 – 600 रुपए प्रति ग्राम के मुकाबले रेट कट केवल 200 रुपए तक का, सोने (Gold Price) के ज्वैलर्स और दलालों ने कोटा में अभी भी बना रखे है 710-20 रुपए ग्राम के ऊपर, हालांकि एमसीएक्स पर सोने की कीमत में कटौती 4 सौ रुपए प्रति ग्राम के ऊपर की।