खिरनी कस्बे की प्रेम नगर ढाणी के सामुदायिक भवन में रैगर समाज के सकल पंचों की बैठक समाज के ईकाई अध्यक्ष चिरंजी लाल नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज की कार्यकारिणी गठित करने के बाद समाज में व्याप्त कुरूतियों एवं मृत्युभोज बन्द करने पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें समाज के सकल पंचों ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए मृत्युभोज बंद करने की सहमति जताई। वहीं मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों को ही भोजन करवाया जाना सुनिश्चित किया।
इसके साथ अशिक्षित महिला को समाज को पिछड़ा होने के कारण को देखते हुए बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए गरीब परिवार की होनहार बालिका को समाज द्वारा आर्थिक मदद करते हुए उच्च शिक्षा दिलाने के लिए जोर दिया गया। समाज की कार्यकारिणी में चिरंजी लाल नोगिया को अध्यक्ष पद पर, रामदयाल अध्यापक, रूपचंद नोगिया, बाबू लाल सालोदिया, छीतर तसीवाल, राजेंद्र नोगिया, रामकुमार नोगिया, नाथू लाल नोगिया पृथ्वीराज नोगिया, रामसहाय नोगिया आदि को सदस्य बनाकर 11 लोगों की कमेटी गठित की गई।