सप्तम राजस्थान राज्य अन्तर जिला सेवा बास्केटबॉल पुरूष वर्ग एवं षष्टम राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा बॉलीवॉल पुरूष वर्ग प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन जैसलमेर जिले में 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी सवाई माधोपुर मीनू सोलंकी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 33 जिले एवं जयपुर मुख्यालय की टीमें भाग लेंगी।
प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर जिले की टीम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन एवं चयन 27 सितंबर को प्रातः 10 बजे जिला खेल कूद प्रशिक्षण केन्द्र दशहरा मैदान सवाई माधोपुर में किया जाएगा। चयन प्रतिस्पर्द्धा के लिए सभी अधिकारी व कार्मिक अपने विभाग का परिचय पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं अपने विभाग द्वारा अनापत्ति और सहमति पत्र साथ लाए।
उन्होंने बताया कि जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल एवं बॉलीवॉल चयन प्रतिस्पर्द्धा राजस्थान राज्य के अधिकारियों व कार्मिकों के लिए जो सवाई माधोपुर जिले में कार्यरत है, उन्ही के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें जिला स्तर से भाग लेने वाली बास्केटबॉल में 12 खिलाड़ी व 1 दल नायक तथा बॉलीवॉल टीम में भी 12 खिलाड़ी व 1 दलनायक सम्मिलित होंगे।