बौंली में विकलांग सहायता शिविर को लेकर पंजीयन हुआ शुरू
बौंली में विकलांग सहायता शिविर को लेकर पंजीयन हुआ शुर, बौंली मुख्यालय पर 2 मार्च से 4 मार्च तक होगा शिविर का आयोजन, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सौजन्य से हो रहा आयोजन, जगत शिरोमणि सेवा संस्थान पर होगा भव्य नि:शुल्क विकलांग सहायता शिविर, शिविर में जयपुर फुट, केलीपर्स, ट्राई-साईकिल, कान की मशीन, बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक, व्हीलचेयर का होगा नि:शुल्क वितरण।