शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं हुई शुरू
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2021-22 में आज बुधवार से सभी संकायों की नियमित अध्ययन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया की बी.ए., बी.एस.सी. की नियमित अध्ययन कक्षाएं एवं प्रायोगिक कार्य दक्षिणी परिसर में शुरू कर दिया गया है।
इसी प्रकार बी.काॅम. प्रथम, द्वितीय, व तृतीय की एवं कृषि स्नातक कक्षाएं महाविद्यालय में उत्तरी परिसर में चल रही है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि एम.ए. फाइनल राजनीति विज्ञान, इतिहास व उर्दू की नियमित दक्षिणी परिसर में आयोजित होगी।
डाॅ. शर्मा ने बताया किविश्वविद्यालय परीक्षा नियमों के अनुसार प्रत्येक विषय में छात्र – छात्रा की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में कोरोना जागरूकता के लिए विशेष प्रबन्ध किये गये है।
अध्ययन के दौरान छात्र – छात्राओं को बिना मास्क लगायें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। और पूरे संस्थान को समय – समय पर सेनेटाईज भी करवाया जायेगा। इसके लिए महाविद्यालय में विशेष अभियान चलाकर सफाई एवं श्रमदान भी करवाया गया हैं।