रिकवरी एवं पॉजिटिविटी रेट में गत एक पखवाड़े का ट्रेंड अगले कुछ दिन तक बना रहा तो हमारा जिला जल्द ही कोरोनामुक्त हो जाएगा। जिले में आज गुरूवार को कोरोना संक्रमण का केवल 1 नया मामला सामने आया है। इस प्रकार कुल जांचे गए 189 सैंपल में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.53 प्रतिशत रही। संक्रमण का यह केस खंडार ब्लॉक के ओणमीना गांव में मिला है। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि गुरूवार को 12 पॉजिटिव रिकवर भी हुए। अब जिले में मात्र 19 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं।
इन 19 एक्टिव केस में से 5 जिला अस्पताल, 1 गंगापुर सिटी उप जिला अस्पताल में भर्ती है और शेष 13 होम आइसोलेशन में है। एक्टिव केस के संबंध में ब्लॉकवार देखें तो सवाईमाधोपुर में 7, बौंली में 5, खंडार में 4, गंगापुर में 2 और बामनवास में 1 एक्टिव केस बचे है।