कोरोना संक्रमण का प्रसार जिले में लगभग नगण्य हो गया है। लोगों द्वारा दिखाए जन अनुशासन तथा प्रोटोकॉल की पालना के साथ ही जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी से अब जिले के चिकित्सा संस्थानों में एक भी कोविड-19 का पॉजिटिव भर्ती नहीं है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि अभी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है। ये ही वो समय है जब हमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है। जरा सी लापरवाही हमारी अब तक की सतर्कता तथा मेहनत पर पानी फेर सकती है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जून का महीना पूरी तरह से राहत भरा रहा है। जून में पूरे माह में कुल 39 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जुलाई माह के पांचवे दिन आज सोमवार को कोरोना की जांच के 99 सैंपल लिए गए।
सकून की बात यह है कि लिए गए सभी 99 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को एक भी नया कोरोना पॉजिटिव जिले में नहीं आया है। अब जिले में केवल 5 एक्टिव केस बचे है। इनमें से गंगापुर ब्लॉक में 3 तथा सवाई माधोपुर ब्लॉक में 2 एक्टिव संक्रमित है। पांचो एक्टिव संक्रमित चिकित्सकों के निर्देशन में होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।