सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से महासमिति महिला अंचल के संयोजकत्व में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के सहयोग से शहर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन सांवलियान मंदिर एवं चमत्कार जी मंदिर आलनपुर परिसर में 18 मई से आयोजित किये जा रहे धार्मिक संस्कार शिविर का बुधवार 29 मई को सम्मान समारोह के साथ समापन हो गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सर्वार्थसिद्धि तीर्थ क्षेत्र समिति रणथम्भौर के संरक्षक तरूण बज थे। उन्होने कहा कि बच्चों में यदि धार्मिक संस्कार जगाने का प्रयास किया जाए तो उनमें अच्छे गुणों का पनपना सहज हो जाएगा और अच्छे गुणों से ही सुसंस्कारित जीवन बन सकता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान और संस्कार मिलकर एक आदर्श जीवन बना देते हैं। साथ ही शिविर के योग्य प्रशिक्षकों को सेवा, समर्पण व आत्मीय वातावरण में धार्मिक संस्कारों से ओत-प्रोत जैन धर्म की मौलिक शिक्षाएं प्रदान करने में दिए गए सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
शिविर के दौरान आयोजित मनोरंजक एवं प्रेरणादायी प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे रश्मि जैन, नेहा जैन, प्रणय जैन, सिद्वी जैन, कुलदीप जैन, विधि जैन सहित प्रतिभाशाली शिविरार्थियों को महासमिति की ओर से पुरस्कृत किया गया और प्रमाण पत्र दिया गया।
जैन ने बताया कि श्रीमाल जैन जागृति संस्था के तत्वावधान में 31 मई को धार्मिक यात्रा दल जबलपुर (म.प्र.) के लिए रवाना होगा।