रेस्क्यू टीम ने नर पैंथर का रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में
रेस्क्यू टीम ने नर पैंथर का रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में, रणथंभौर के फलोदी रैंज में बकरी के घर में घुसा नर पैंथर, नर पैंथर की उम्र बताई जा रही 3 वर्ष, फलोदी रैंज की सूचना पर रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, टीम ने मौके पर पहुंच नर पैंथर को 7:39 AM पर ट्रैकुलाइज कर ब्लड पैरामीटर के लिए ब्लड सैंपल लिए, फिलहाल नर पैंथर अभी है स्वस्थ, टीम ने रेस्क्यू कर पैंथर को छोड़ा जंगल में, रेस्क्यू टीम में राजवीर सिंह, बालकिशन सैनी, आरती शर्मा और जसकरन मीणा शामिल रही, इस दौरान थानाधिकारी मुकेश मीणा रवांजना डूंगर भी मौजूद रहे, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. सी.पी. मीणा ने दी जानकारी।