जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने अनुभाग प्रभारियों से कार्यों की साप्ताहिक प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा अनुभागों में बकाया प्रकरणों का निस्तारण समय पर कर पैंडेन्सी शून्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी अनुभाग प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे आम जन के कार्यो को त्वरितता से निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि कोई अनुभाग अपने से संबंधित कार्यो को लम्बित न रखें। बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष, मनरेगा कार्य, जल शक्ति अभियान की प्रगति, लोकायुक्त के समक्ष लम्बित प्रकरण, विधानसभा प्रश्नों की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान की स्थिति, राशन एवं खाद्यान्न वितरण, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण, न्यायिक कार्य आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार संपर्क पोर्टल पर पैंडेन्सी को कम करने तथा शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीएम कैलाश चंद्र, एसडीएम रघुनाथ, कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन, तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा, डीआईओ राजकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं अनुभाग प्रभारी उपस्थित थे।