घर-घर सर्वे करवाकर सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के निर्देश
शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की समीक्षा बैठक आज मंगलवार को जिला जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024-25, विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, लाइट, पानी, चारदीवारी, वाटर हार्वेसटिंग, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, लक्ष्यनुसार पौधारोपण, एनिमिया मुक्त राजस्थान हेतु पिंक व ब्लू टेबलेट का विद्यार्थियों में वितरण एवं अपडेशन की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को घर-घर जाकर विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी देते हुए बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा अगर सरकारी स्कूल में आए तो, उसे हर हालत में प्रवेश दिया जाए।
चाहे उसके पास टीसी हो या नहीं, दस्तावेज बाद में पूर्ण करवा लिए जाए। उन्होंने कहा कि छोटी कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अध्यापन एवं अध्ययन को रोचक एवं आकर्षक बनाया जाए और राजकीय विद्यालयों के भवनों को भी रंग, सजावट एवं पेंटिंग से आकर्षक बनाए जाए, ताकि विद्यार्थी स्वतः विद्यालय आने के लिए प्रेरित हो। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जर्जर भवनों की सूची अति शीघ्र भेजें, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है, उनकी मरम्मत करवाई जाए। बिना बाउंड्रीबॉल वाले सभी सरकारी स्कूलों का सर्वे करवाकर स्कूलों की बाउंड्रीवॉल करवाई जाए। साथ ही समसा के अंतर्गत डीएमएफटी फंड, एमएलए लैड, मुख्यमंत्री जन सहभागिता कार्यक्रम इत्यादि से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य क्वालिटी के साथ समय पर पूरा करवाने के निर्देश एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता को दिए।
उन्होंने विद्यालयों में शौचालयों, पानी टंकियों एवं कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई करवाने तथा अनुपयोगी सामानों की नीलामी/निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलक्टर ने आईसीटी लेबों के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तपूर्वक कम्प्यूटर शिक्षा भी देने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय की सुरक्षा इत्यादि बिन्दुओं के आधार पर सप्ताह में दो बार फील्ड में जाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश सभी सीबीओ को प्रदान किए।
बैठक में उन्होंने शिक्षा अधिकारियों के साथ जिले की शिक्षा रैंकिंग सुधारने के लिए गहन मंथन किया। कलेक्टर ने सीडीईओ से कहा कि जिन बिन्दुओं में जिला पीछे चल रहा है, उनमें माइक्रो मेनेजमेंट प्लान तैयार कर उन कमियों को दूर करने का प्रयास करें।
विद्यार्थियों के स्कूल से ड्रोपआउट कम करने, विद्यार्थियों में बेहतर समझ विकसित करने, बोर्ड परिणामों में सुधार करने हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं नो बैग डे शनिवार के दिन विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक गतिविधियां एवं खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं जिससे विद्यार्थियों का न सिर्फ मनोरंजन हो बल्कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सकें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, एपीसी रमेश चन्द मीणा, सहायक निदेशक कालूराम सहित सभी ब्लॉकों के सीबीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704