बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं स्वीकृत कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार की अध्यक्षता एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर ने अधिकारियों से आमजन के हित को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकास कार्य, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की।
बैठक में पीएचईडी, जेवीवीएनएल, अतिरिक्त सीएमएचओ, आरयूआईडीपी तथा नगर परिषद सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।