सवाई माधोपुर:- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भरतपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता रामनिवास मीणा की अध्यक्षता में आज गुरूवार को अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत कार्यालय सवाई माधोपुर में जल जीवन मिशन, ग्रीष्म ऋतु के आपात कार्यों तथा जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंताओं/कनिष्ठ अभियंताओ को लक्ष्य के अनुरूप एफएचटीसी जारी करने, हर घर जल प्रमाण पत्र जारी कराने, आपात योजना मद के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति चैक करने, शेष जियो टैंगिग के कार्य पूर्ण करने, पानी के सैम्पल जांच हेतु जिला प्रयोगशाला में जमा करवाने, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तोडी गई शेष रिपेयरेबल रोड को मरम्मत कराने के निर्देश प्रदान किए है।
इस बैठक में अधीक्षण अभियंता के.सी. मीणा, अधिशासी अभियंता हरज्ञान लाल मीणा, वृत कार्यालय के समस्त सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, जिला लैब के कार्मिक, टीपीआई प्रतिनिधि अमरिंदर कुमार, जसवीर सिंह, डीपीएमयू प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।