Friday , 9 August 2024

प्रदर्शनी जागरूकता की दिशा में सही कदम

“प्रदर्शनी जागरूकता की दिशा में सही कदम”

सूचना केन्द्र में चल रही कोरोना जागरूकता जिला स्तरीय प्रदर्शनी का बुधवार को भी बड़ी संख्या में सरकारी कार्मिकों, विद्यार्थियों और आमजन ने अवलोकन किया, प्रदर्शनी को सराहा और सेल्फी ली।
सैंकडों आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सुजस तथा इस विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता साहित्य की निःशुल्क प्रतियॉं प्राप्त की। इन सभी ने प्रदर्शनी के संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सवाई माधोपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिये किये गये कार्य, अभिनव नवाचार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प “कोई भूखा न सोये” और “कोई पैदल न चले” की अक्षरशः पालना के लिये किये गये महती कार्य, दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने और राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को बाहर से लाने के लिये किये गये प्रयास, उनके खाने-पीने, क्वारेंटाइन, स्क्रीनिंग के लिये किये कार्य, राज्य के प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर अन्य लोगों को निःशुल्क गेहूं और चना दाल वितरण, नगद सहायता, कोरोना पॉजिटिव के बेहतरीन उपचार, अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम मृत्यु दर तथा बहुत अधिक रिकवरी दर की सफलता को प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रर्दशनी में प्रोजक्टर के माध्यम से कोरोना जागरूकता सम्बंधी लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और जिंगल का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

“जागरूकता गतिविधियाँ निरन्तर चलेगी”

कोरोना जागरूकता अभियान का औपचारिक समापन गत मंगलवार को हो गया था लेकिन जागरूकता की जरूरत अभी भी है, इसे ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने जागरूकता गतिविधियॉं जारी रखने के लिये सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिये हैं।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने इस सम्बंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों को जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित कर आमजन को 2 गज दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, घर से निकलते समय मास्क लगाने, हाथों को साबुन से बार-बार धोने, कोरोना के लक्षण मिलते ही चिकित्सकीय सलाह लेने, जॉंच करवाने तथा न घबराने के संदेश को आमजन की जीवन शैली बनाने का प्रयास करने के निर्देश दिये हैं।

Right steps towards exhibition awareness

“न डरना है, न घबराना है, बस निरन्तर सतर्क रहना है”

“मैं सतर्क हूं” पहल के अन्तर्गत फर्स्ट इंडिया राजस्थान के जिला संवाददाता संदीप गोयल ने मास्क लगाकर सेल्फी ली तथा इसे फेसबुक पर अपलोड किया।
गोयल ने बताया कि कोरोना बहुत बड़ी महामारी का रूप ले चुकी है लेकिन इससे घबरा गये तो हमारा काम अधिक मुश्किल हो जायेगा। कोरोना से न तो डरना है, न ही घबराना है, बस निरन्तर सतर्क रहना है। बेवजह घर से बाहर न निकले, रोजगार या अन्य अति आवश्यक कार्य के चलते घर से बाहर निकले तो मास्क या अन्य प्रकार का फेस कवर लगायें, सार्वजनिक स्थान पर न थूकें, खॉंसते या छींकतें समय मुंह और नाक पर रूमाल या कोहनी की आड लगायें, हाथों को चेहरे या किसी भी प्रकार की सतह से न छूयें, हाथों को साबुन से बार-बार धोये। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण मिलते ही जॉंच और चिकित्सा से जान बचने की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है।

 

“पेंशन संशोधन के लिए तत्काल आवेदन करें”

1 जनवरी 1991 से 31 दिसंबर 2015 के बीच सेवानिवृत/मृत राज्य कर्मचारियों की पेंशन/पारिवारिक पेंशन के संशोधन का कार्य जिला कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन ने बताया कि इस अवधि से संबंधित जिन पेंशनर्स ने पेंशन संशोधन के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है, वे तत्काल आवेदन पत्र, पीपीओ की प्रतिलिपि तथा अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र मय ग्रेड-पे प्रमाण पत्र 31 जुलाई तक उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Vikalp Times - Breaking News 8 August 2024

आज के मुख्य समाचार : Vikalp Times – Breaking News 8 अगस्त 2024

आज के मुख्य समाचार : Vikalp Times – Breaking News 8 अगस्त 2024  

Sawai Madhopur Police News Update 8 Aug 2024

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, कबूली 79 चोरियां 

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जिलों …

Food License of 11 traders canceled in sawai madhopur

11 खाद्य व्यापारियों के लाइसेंस किए निरस्त

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैम्पल सब स्टेंडर्ड पाए जाने पर …

Railways caught 46 ticketless passengers in express trains in kota sawai madhopur route

रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में पकड़े 46 बेटिकट यात्री

रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में पकड़े 46 बेटिकट यात्री     कोटा: रेलवे ने कोटा …

Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !