ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन सवाई माधोपुर जिला कमेटी के तत्वधान में आज शनिवार को सवाई माधोपुर ब्लॉक इकाई का विस्तार करते हुए एआईएसएफ जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह ने एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य अनिल गुणसारिया एवं संगठन के पदाधिकारियों की ओर से ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर रिंकू बैरवा को नियुक्त किया गया।
जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह, जिला परिषद सदस्य अनिल गुणसारिया ने संगठन के बारे में एवं छात्र हितों में कार्य करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित किया तथा छात्र संगठन के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि एआईएसएफ देश का प्रथम छात्र संगठन है जिसकी स्थापना 12 अगस्त 1936 को की गई। ये संगठन 1936 से लेकर आज तक छात्रों के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करता रहा है। हमेशा छात्रों के प्रति संगठन सक्रिय रहा है। इस दौरान संगठन के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।