दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हा*दसा, 4 लोगों की मौ*त
कोटा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हा*दसा, सड़क हा*दसे में 4 लोगों की हुई मौ*त, वहीं एक गंभीर घायल, हा*दसे में पति-पत्नी, उनकी 16 वर्षीय पुत्री और एक परिवार के सदस्य की हुई मौ*त, बीती रात 11 बजे करीब चेचट-गोयन्दा के बीच हुआ हाद*सा, कार सवार बिहार निवासी एक ही परिवार के लोग जा रहे थे विवाह में शामिल होने, पुलिस ने सभी श*वों को रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, घायल को रामगंजमंडी से कोटा किया रैफर।