लाललोट-कोटा हाइवे पर भीषण सड़क हा*दसा
सवाई माधोपुर: लाललोट-कोटा हाइवे पर भीषण सड़क हा*दसा, दुब्बी बनास के पास बस और बोलेरो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, हा*दसे में बोलेरो सवार 5 व्यक्ति गंभीर घायल, एक व्यक्ति की हालत बताई जा रही है नाजुक, सूचना पर सूरवाल थाना पुलिस पहुंची मौके पर, बोलेरो सवार सभी घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, वजीरपुर सहायक अभियंता कार्यालय के कर्मचारी बताए जा रहे है घायल।