Sunday , 6 April 2025
Breaking News

वृहद सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित हुई जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक

कलेक्टर पी.सी. पवन की अध्यक्षता तथा जिला पुलिस अधीक्षक मामनसिंह की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 29 जून 2018 को आयोजित होने वाले “वृहद सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान” कार्यक्रम की सफलता एवं कार्य योजना पर चर्चा की गई।

Road safety public awareness campaign Traffic Meeting Administration Collector Supritendent Police

जिसमें जिला परिवहन अधिकारी पी.आर. जाट ने बताया कि “वृहद सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान” के एक दिन पूर्व 28 जून को कक्षा 10 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 11 बजे निबंध, स्लोगन, पोस्टर एवं उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 28 जून को ही सवाई माधोपुर शहर के निजी बस स्टैण्ड पर वाहन चालकों की आंखों की नेत्र चिकित्सक द्वारा निःशुल्क जांच की जायेगी।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 29 जून को आयोजित होने वाले “वृहद सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान” के तहत प्रातः 8ः00 बजे अम्बेडकर सर्किल से शहर के मुख्य चैराहों से सड़क सुरक्षा के स्लोगन पट्टी/तख्ती लिये कक्षा 10 से 12 तक के छात्र-छात्राओं, स्काउट, एन.सी.सी. की सहभागिता के साथ सड़क सुरक्षा जन जागरूक रैली निकाली जायेगी। इसी प्रकार कक्षा 10 से काॅलेज स्तर तक के विद्यार्थियों, एन.सी.सी., स्काउट, यातायात पुलिस, पुलिस एवं परिवहन कर्मी, क्लब, एन.जी.ओं., वाहन डीलर, यातायात सलाहकार एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता में 29 जून को प्रातः 8 बजे सड़क सुरक्षा जन जागरूकता वाहन रैली निकाली जायेगी। इस वाहन रैली में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जैसे स्लोगन लिखे बैनर तथा तख्तियां होंगी। वाहन रैली के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य होगा।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 29 जून को इन्दिरा मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रातः 11ः00 बजे वृहद सड़क सुरक्षा चित्रशाला एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इन्दिरा मैदन में ही 29 जून को प्रातः 11 बजे वृहद सड़क सुरक्षा जन जागरूकता पर नाटक मंचन एवं व्याख्यान आयोजित किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे इन्दिरा मैदान में ही वाहन चालकों को चिकित्सकीय जांच अनुसार निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया जायेगा।
यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण एवं रोकथाम पर चर्चा की गई। ब्लैक स्पोट्स के निरीक्षण के उपरान्त संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही एवं ब्लैक स्पोट्स की ओडिट पर चर्चा की गई।
जिला परिवहन कार्यालय के लिंक रोड़ पर गहरे खड्ड़े होने तथा बरसात में पानी भरने से महिलाओं, वृद्धजन, दिव्यांगों एवं आम नागरिकों के साथ दुर्घटना घटित होने की रोकथाम हेतु सड़क सुधार एवं सड़क के किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग पर चर्चा की गई। स्कूल काॅलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाना एवं बालवाहिनी बसों के सुरक्षित संचालन पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर की ओर से बालवाहिनी बसों की फिटनिस चैक करने के निर्देष जिला परिवहन अधिकारी को दिये गये। जिला परिवहन अधिकारी ने इस दौरान जानकारी दी कि बालवाहिनी बसों में जीपीएस लगाये जायेंगे। जिससे इन बसों की लोकेशन ट्रेक हो सकेगी।
जिला कलेक्टर ने गंगापुर सिटी में टैम्पो एवं मैजिक के रूट परमिट एवं स्टैण्ड निर्धारण पर चर्चा के दौरान उक्त संबंध में कार्यवाही करने तथा टैम्पों एवं मैजिक के रूट निर्धारित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गो पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को अभियान चलाकर 15 दिवस में अतिक्रमण मुक्त कराने की योजना पर चर्चा की गई। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गो पर इस तरह के न्यूतम अतिक्रमण है। बैठक में सवाई माधोपुर से शिवपुरी (राजस्थान सीमा तक) निर्माणाधीन सड़क अन्तर्गत कुशालीपुरा तिराहे से सवाई माधोपुर तक वन क्षेत्र में प्रातः 8ः30 बजे से सांय 7ः00 बजे तक भारी वाहनों की नौ-एन्ट्री तथा वैकल्पिक मार्ग के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर आगन्तुकों, पर्यटकों के मार्गदर्शन के लिये बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही स्पीड नियंत्रण तथा यातायात के नियमों को बताने वाले बोर्ड भी लगवाने के जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये। चर्चा के दौरान बाजारों में अतिक्रमण मुक्ति के लिये संयुक्त अभियान चलाने हेतु जिला कलेक्टर की ओर से नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव को निर्देशित किया।
इस बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव ताराचन्द मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कैलाश सोनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आर.सी. गुप्ता, रोडवेज प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Woman Mitrapura Police Sawai Madhopur News 04 April 25

विवाहिता के साथ दु*ष्कर्म का मामला दर्ज

विवाहिता के साथ दु*ष्कर्म का मामला दर्ज     सवाई माधोपुर: विवाहिता के साथ दु*ष्कर्म …

Woman Bamanwas Police Sawai Madhopur news 04 April 25

बामनवास में महिला की ह*त्या

बामनवास में महिला की ह*त्या     सवाई माधोपुर: बामनवास के सीतापुरा में महिला की …

Advisory issued to protect cattle from summer and heat stroke in sawai madhopur

ग्रीष्म ऋतु एवं लू-तापघात से गौवंश के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

सवाई माधोपुर: पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग ने ग्रीष्म ऋतु …

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !