भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार आदेशानुसार जिले में 12 जनवरी को युवा दिवस एवं 13 से 16 जनवरी तक सड़क जागरुकता सप्ताह का आयोजन एनएसएस व एनवाईकेएस के संयुक्त तत्वधान में किया जाना है। जिला कलेक्टर सवाई मधोपुर ने बताया कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को दिनांक 12 जनवरी को 25 My Bharat स्वयं सेवकों की सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण 13 से 16 जनवरी के मध्य My Bharat स्वयंसेवकों को ट्रैफिक पुलिस के साथ के अटैच करना, जिला परिवहन अधिकारी को 12 जनवरी को My Bharat स्वयंसेवकों की सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण एवं युवा दिवस कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय एवं समन्वयक एनएसएस कन्या को 09 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, जिला दिनांक 12 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यकम के लिये हॉल मय बैठक व्यवस्था एवं महाविद्यालय के समस्त युवाओं की सहभागिता, एनएसएस प्रभारियों का कार्यकम में आवश्यक सहयोग एवं सांस्कृतिक कार्यकम की प्रस्तुति, चिकित्सा विभाग को दिनांक 12 जनवरी को 25 युवाओं को फस्ट एड की ट्रेनिंग व विभागीय स्टॉल, सीओ स्काउट-प्रभारी एनसीसी 12 जनवरी युवा दिवस कार्यकम में 20 युवाओं की सहभागिता सहित जिला अग्रणी प्रबंधक, बैंक ऑफ बडौदा-महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग को दिनांक 12 जनवरी युवा दिवस कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने हर्षित खण्डेलवाल जिला युवा अधिकारी को सभी विभागों से समन्वय कर कार्यक्रम का सफल आयोजन करवाने के निर्देश प्रदान किए।