आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारियों और मतदान दलों के मध्य की कड़ी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को भयग्रस्त मतदाताओं का चिन्हीकरण कर उनमें विश्वास बहाली तथा मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की जानकारी एकत्रित कर इसकी उपलब्धता के प्रयास सहित चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक चुनाव प्रबंधन के लिए निष्पक्ष कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस से पूर्व भयग्रस्त मतदाताओं को चिन्हित करने, मतदान केन्द्रों पर सुगम पहुंच के साथ आवश्यक सुविधाओं बिजली, पानी, छाया, रैंप, शौचालय, फर्नीचर, मतदान केंद्र पर अलग-अलग प्रवेश निकास आदि सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करने के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, बेंचमार्क वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा दी गई होम वोटिंग सुविधा को नव नवाचारी कदम बताते हुए सेक्टर अधिकारियों को होम वोटिंग के दौरान फॉर्म 12 डी भरकर बीएलओ से ईआरओ तक पहुंचाने और वोटिंग के समय पारदर्शी प्रक्रिया के लिए विशेष उपाय करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों का नाम, मतदान केन्द्र संख्या, बीएलओ का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर सदृश्य स्थान पर स्पष्ट रूप से अंकित करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरुका, सवाई माधोपुर रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी सहित जिले के समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।