सवाई माधोपुर जिले में बाल संरक्षण एवं अधिकारों को लेकर आरपीएफ पोस्ट सवाई माधोपुर एवं चाइल्डलाइन टीम की विस्तृत वार्ता हुई। आरपीएफ द्वारा जन जागरण के माध्यम से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बाल तस्करी एवं बाल श्रम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आरपीएफ इंचार्ज संतोष कुमार के नेतृत्व में आज आरपीएफ एवं चाइल्डलाइन टीम की विस्तृत वार्ता हुई। बैठक के दौरान ट्रेन में बाल तस्करी को लेकर सघन अभियान चलाने, रेलवे स्टेशन के आसपास भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू करने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर हरिशंकर बबेरवाल, काउंसलर लवली जैन, टीम मेंबर जितेंद्र चौधरी, शेल्टर होम स्टाफ नरेंद्र पहाड़िया ने जिले में बाल संरक्षण के मुद्दों पर चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान आरपीएफ इंचार्ज संतोष कुमार, एएसआई रामेश्वर, राजेश गुर्जर एवं महिला स्टाफ अर्चना पाठक ने रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में गुमशुदा एवं बाल तस्करी से संबंधित मुद्दों पर संयुक्त अभियान चलाकर संचित कार्रवाई करने की सहमति बनी।