अधीक्षण अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम, सवाई माधोपुर व अधिशासी अभिंयता (पवस) जेपीडी, सवाई माधोपुर के निर्देशन में खण्ड सवाई माधोपुर व खण्डार एवं सर्तकता विंग की संयुक्त टीम बनाई जिसमें गत बुधवार को अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में एवं आज गुरुवार को उपखण्ड बौंली में सघन सर्तकता जांच की गई व लोगों को चोरी नहीं करने की समझाईश की गई। दोनों दिवसों में चोरी में लिप्त कुल 84 उपभोक्ता-गैर उपभोक्ताओं पर 20.36 लाख रुपये का जुर्माना किया गया तथा नियत तिथि तक वीसीआर जमा नहीं करवाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त टीम में राकेश वर्मा, सहायक अभियंता (अ.द्वि.) जेपीडी, सवाई माधोपुर, आर. एस. मीना, सहायक अभियंता (सर्तकता-डीडी) जेपीडी सवाई माधोपुर, सहायक अभियंता (पवस) जेपीडी बौंली, सहायक अभियंता (पवस) जेपीडी, खण्डार एवं सहायक अभियंता (पवस) जेपीडी मलारना डूंगर एवं वृत्त के कनिष्ठ अभियंता शामिल थे। अधिशासी अभिंयता जयपुर डिस्कॉम सवाई माधोपुर अशोक कुमार बुजेठिया ने बताया कि उक्त सतर्कता कार्रवाई से क्षेत्र में विद्युत चोरी करने वाले लोगों में भय व्याप्त होगा और जिले में विद्युत चोरी रूकेगी।