गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सचिन मीणा को देशी कट्टे 315 बोर के साथ महूखुर्द चौराहा से गिरफ्तार किया है।
एसपी राजेश सिंह बताया कि कल मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी सुरेश खीची, पुलिस उपाधीक्षक गंगापुर सिटी कालूराम मीना के निर्देशन मे थाना गंगापुर सिटी द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे व जिला पुलिस अधीक्षक करौली से 2000/- रूपए का ईनामी बदमाश सचिन पुत्र राधेश्याम निवासी नयागांव थाना पीलौदा को देशी कटटा 315 बोर के साथ महूखुर्द चौराहा से गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना गंगापुर सिटी पर मुकदमा नंबर 455/21 दर्ज किया जाकर आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में शामिल :- करण सिंह राठौड थानाधिकारी गंगापुर सिटी, रमेश चन्द, कैलाश चन्द, मनोज कुमार रहे