जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 7 जुलाई को सुबह 6 से 7 बजे रन फोर वन जागरूकता दौड का आयोजन होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि रन फोर वन दौड जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट चैराहा, पुलिस लाइन, गुलाब बाग, पुरानी ट्रक यूनियन, होते हुए बिजली आफिस, सिविल लाइन, ज्योति नर्सिंग होम होते हुए न्यायालय परिसर पहुंचकर सम्पन्न होगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि रन फोर वन दौड का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाने एवं 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करना है। रन फोर वन दौड के लिए सोमवार से 6 जुलाई तक पंजीयन करवाया जा सकता है। इस दौड में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोग पंजीयन करवा सकते है। दौड पूर्ण करने वालों को प्रमाण पत्र एवं एक पौधा दिया जाएगा। इस संबंध में आयोजित तैयारी बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा, एडीईओ अशोक शर्मा, पुलिस, स्काउट, खेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।