
अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर में अन्तर्महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत आज महिला व पुरुष दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया कि अन्तर्महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह, आयोजन प्रभारी प्रोफेसर एसपी नापित ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मी., 200 मी., 400 मी. और 800 मीटर पुरुष व महिला दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
महिला वर्ग 100 मी. में सवाई माधोपुर गर्ल्स कॉलेज की ज्योति सैनी ने गोल्ड, बौंली कॉलेज की गायत्री बाई वर्मा ने सिल्वर और पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर की मुकंता मीना ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। 200 मी. में बौंली कॉलेज की गायत्री बाई वर्मा ने गोल्ड, राधा बैरागी ने सिल्वर और गर्ल्स कॉलेज मित्रपुरा की द्वारिका बाई गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। 400 मी. में गर्ल्स कॉलेज की ज्योति सैनी ने गोल्ड, पीजी कॉलेज की मुकंता मीना ने सिल्वर और गर्ल्स कॉलेज सवाई माधोपुर की रामा जाट ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। 800 मी. में पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर की संजीता गुर्जर ने गोल्ड, गर्ल्स कॉलेज मित्रपुरा की अंगूरी बाई मीना ने सिल्वर और पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर की गिरिजा जाट ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।

पुरुष वर्ग 100 मी. में पीजी कॉलेज के विकास वर्मा ने गोल्ड, दानिश मोहम्मद ने सिल्वर और मोहित वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। 200 मी. में पीजी कॉलेज के कुलदीप गुर्जर ने गोल्ड, पवन कुमार गुर्जर ने सिल्वर और बौंली कॉलेज के शुभम शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। 400 मी. में पीजी कॉलेज के मोहित शर्मा ने गोल्ड, पवन कुमार गुर्जर ने सिल्वर और भगवान सहाय सैनी ने सिल्वर मेडल जीते। 800 मी. में विकास वर्मा ने गोल्ड, उमेश शर्मा ने सिल्वर और मोहित शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। सभी प्रतियोगिताएं पूर्ण होने के पश्चात मेडल सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितिय और तृतीय स्थान वाले खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट वितरण किए गए।
मेडल सेरेमनी में आयोजन समिति के संयोजक प्रोफेसर हनुमान प्रसाद, डॉ. रोमिला कर्णावट, डॉ. प्रेम सोनवाल,कमलेश कुमार मीणा मीना, शारीरिक शिक्षक कैलाश सैन, अनीस मोहम्मद, रामोतार धोबी, कैलाश खंगार, हनीफ मोहम्मद, कमलेश गुर्जर, राजेन्द्र सिंह तंवर और शेर सिंह राजावत उपस्थित रहे। अन्तर्महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कल शतरंज, टेबल टेनिस और बैडमिंटन महिला व पुरुष प्रतियोता का आयोजन होगा जिसमें जिले के सभी कॉलेजों की टीम भाग लेंगी।