सखी सहेली महिला मण्डल का लहरिया उत्सव कार्यक्रम रणथम्भौर स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। मुख्य भूमिका में सखी बैरवा, बीना लोदवाल, सज्जन गंगवाल ने बताया कि सखी सहेली बैरवा महिला मण्डल की तरफ से लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया।
उत्सव में सभी बैरवा सखी सहेलियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी सखियों का परिचय, कैट वाॅक एवं गेम्स व डांस प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में रेशम बैरवा, सुनिता तिलकर, प्रिया सामंत, रजनी बैरवा, कंचन बैरवा सहित काफी महिलाओं ने भाग लिया।