शराब देने से मना करने पर सेल्समैन पर तलवारों से किया हमला
शराब देने से मना करने पर सेल्समैन पर तलवारों से किया हमला, दुकान बंद होने के टाइम पर दुकान पर खाली हो रहे थे शराब उत्पाद, इसी दौरान करण हरिजन और उसके साथी पहुंचे शराब लेने, सेल्समैन द्वारा शराब देने से मना करने पर तलवार से किया 4-5 बार हमला, हमले में सेल्समैन गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल अरविंद को जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती, फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में, गंगापुर सिटी के प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान की घटना।