शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी कैडेट्स के तत्वाधान में आज सोमवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओपी शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर एनसीसी कैडेट्स ने रंगोली सजाकर दीपदान किया तथा पुष्पचन्द्र अर्पित कर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी। शहीदों की स्मृति में कैडेट्स द्वारा देश भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक शताब्दी अवस्थी नें कारगिल विजय दिवस कों भारतीय सेना के लिए गौरव पूर्ण उपलब्धि बताया। जहां विषम परिस्थितियों में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल की चौटियों पर विजय पताका फहराई। उन्होनें कैडेट्स को सच्ची लगन व मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि विषम से विषम परिस्थितियों में मनुष्य संर्घष करके अपनी मंजिल पा सकता है।
कार्यक्रम में प्राचार्य बी.एस.मीना ने कैडेट्स को सदैव राष्ट्र हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय में “कारगिल विजय दिवस उद्यान” में अतिथियों के द्वारा फलदार व छायादार पौधें लगाकर वृृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गई। शहीदों की स्मृति में आंवले के पौधे लगाए गये देखभाल और सरंक्षण का दायित्व एनसीसी कैडेट्स को दिया गया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ममता अवस्थी, मुसव्विर अहमद ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में छात्र अण्डर ऑफिसर गणेश प्रजापत, सारजेन्ट पृृथ्वीराज गुर्जर, मनराज गुर्जर, राजेश गुर्जर, कुलदीप चौधरी, खुशी योगी, सविता, मनीषा गुर्जर, प्रिया कंवर और सुमनसिंह भाटी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।