रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज से सटे इटावदा गांव में आज एक मादा सांभर और उसका बच्चा पानी की तलाश में भटकता हुआ रणथंभोर के जंगल से निकल कर आबादी क्षेत्र में आ गया।
जहां कुत्तों ने बच्चे का पीछा किया जिससे सांभर का बच्चा अपनी माँ से बिछड़ गया । माँ से बिछड़ने के बाद कुत्तों ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया l कुत्तों ने मादा सांभर को भी दौड़ा दौड़ा कर घायल कर दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने सांभर को कुत्तों से बचाया और वनविभाग को सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल सांभर को वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा और उसे सुरिक्षत गिलाई सागर चौकी पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सांभर को जंगल में छोड़ दिया गया।
खंडार रेंज अधिकारी मोहन लाल गर्ग के अनुसार इस वर्ष कम बारिश होने से गिलाई सागर बांध में पानी की कमी होने पर जंगली जानवर पानी की तलाश में जंगल से निकल कर आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं।