सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में अर्थ संस्थान उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे संपर्क हेल्पलाइन कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उदयपुर से आए अर्थ संस्थान के पर्यवेक्षक मोहनलाल जालौर द्वारा संपर्क हेल्पलाइन कार्यकर्ताओं को रेफर होकर आने वाली प्रसूताओं व नवजात शिशु भर्ती कराने तथा भर्ती के बाद किसी भी प्रकार की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहने के लिए दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सामान्य चिकित्सालय में गत 3 वर्षों से संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही सेवा से बाहर से रेफर होकर आने वाले मरीजों को काफी मदद मिल रही है।
इस दौरान हेल्पलाइन कार्यकर्ता इंद्र कुमार टेलर, अमित नामा, चरण सिंह गुर्जर व शशि कला लोदा उपस्थित थे।