जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में आज शुक्रवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मुख्यालय पर कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है। ताकि जिलेवासियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।
त्योहारों और आने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए ये अभियान जारी रहेगा और मिलावटखोरों पर विभाग की नज़र रहेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभागीय टीम द्वारा गंगापुर सिटी में विष्णु ट्रेडर्स से बेसन, मिश्री, रमेश मोहनलाल से दियाबत्ती घी, जिंदल जनरल स्टोर से मिर्च, अरविंद मोहन सरस डेयरी, पुरानी अनाज मंडी से घी के सैंपल लिए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, बाबू लाल तगाया मौजूद रहे।