पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 518 किलो डो*डा चु*रा पकड़ा
कोटा: कोटा ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़ा सांगोद और बपावर कलां में 518 किलो डो*डा चु*रा, सांगोद थाना पुलिस ने कार को रुकवाकर बरामद किया 265 किलो डो*डा चु*रा, पुलिस ने कार में सवार पंजाब निवासी समरजीत और हुस्नप्रीत को किया गिर*फ्तार, इसी प्रकार बपावर कलां पुलिस ने कार से बरामद किया 253 किलो डो*डा चु*रा, 77 लाख रुपए बताई जा रही डो*डा चु*रा की कीमत।