Friday , 29 November 2024

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के दुर्गा रूपी हाथ किसी भी कंपनी के उत्पादों को पछाड़ देंगे : मंत्री किरोड़ी लाल

सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का हुआ शुभारंभ

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका), ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 8 से 18 मार्च तक इन्दिरा मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सरस क्राफ्ट मेला-2024 का शुभारम्भ कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने फीता काटकर किया। कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने कहा कि सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में बने उत्पाद दुर्गा शक्ति के हाथ से बने वह सामान है जो किसी भी कंपनी के बने उत्पाद को पछाड़ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार की प्रबल इच्छा है कि गांव में रहने वाली महिलाएं अपने हुनर का प्रदर्शन करें अपने स्वयं के उत्पादों से समृद्धि प्राप्त कर स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बने। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे 21 राज्यों के उत्पादों का निरीक्षण कर उनसे इस कला को सीखे और सवाई माधोपुर की महिलाओं को भी यह हुनर सीखकर यहां पर भी इसी प्रकार के उत्पादों का निर्माण कर यहां की महिलाओं को भी सशक्त करें। इस दौरान उन्होंने राजीविका के 23 सीएलएफ निर्माण के लिए 25 लख रुपए देने की घोषणा भी की।
इस दौरान कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने मेले में सजाई गई विभिन्न स्टाल्स पर जाकर प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन किया एवं महिला सदस्यों से उत्पादों के बारे में संवाद किया। सहायक कलेक्टर एवं राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक यशार्थ शेखर ने कहा कि सरस मेले में राजस्थान प्रदेश एवं 21 राज्यों के (आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, ओरिसा, पंजाब, तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) लगभग 150 से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा अपनी भागीदारी कर हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट एवं उन्नत तकनीक से बने हुए उत्पादों को प्रदर्शित कर विक्रय किया जा रहा है। सरस क्राफ्ट मेले में बाहरी राज्यों की महिला (स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधिगण) सदैव आने के लिए तत्पर रहते हैं। सरस मेले के आयोजन के लिए इंदिरा मैदान, सवाई माधोपुर का परिसर राजस्थानी लोकरंग एवं हेरिटेज लुक के लिए अत्यंत सौंदर्य से ओत-प्रोत किया गया है। इस शुभ अवसर पर मंत्री के साथ विभाग के अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण शामिल हुए, माह मार्च में आयोजित होने वाले इस सरस मेले में शरद ऋतु एवं बसंत ऋतु का सामंजस भरा वातावरण देखने को मिलता है, लोगों के द्वारा इस मेले में ग्रामीण उत्पादों के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। फूड कोर्ट में विभिन्न राज्यों की महिलाओं द्वारा अपने-अपने राज्यों के विशेष स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा रहे है, जिसका लुत्फ़ आने वाले आगंतुक बड़े शौक से उठाते हैं। सौन्दर्यता से ओत-प्रोत भिन्न-भिन्न राज्यों की संस्कृति, परिधान, भाषा एवं पारंपरिक उत्पाद जैसे ब्लैक पॉटरी, कोटा डोरिया, लाख की चूड़ियां, लहसुन चटनी, अचार, नमकीन, पापड़, ब्लू पॉटरी, जूट के उत्पाद, सांगानेरी प्रिंट, केर सांगरी, कसूरी मेथी, पेपर प्रोडक्ट, सॉफ्ट टॉयज, एवं राजस्थानी जूतियां मुख्य रूप से राजस्थानी स्टॉल्स पर आकर्षण का केंद्र है। ठीक उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश से बनारसी साड़ियां, मध्य प्रदेश से हल्दी एवं शहद प्रोडक्ट, बिहार की लहठी चूड़ियां, सीप ज्वेलरी, नागालैंड से टोकरियां एवं जेवरात, पंजाब से फुलकारी, उत्तराखंड से ऊनि वस्त्र, महाराष्ट्र की नागपुरी साड़ियां एवं शीप से बने उत्पाद को एक मंच पर देखना अत्यंत मोहक लग रहा है।

 

Saras National Craft Fair inaugurated in sawai madhopur

 

मेधावी छात्राओं को किया स्कूटी वितरण:- कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देवनारायण योजना एवं कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को प्रतिकात्मक रूप से 11 स्कूटियों का वितरण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, एसडीएम सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, परियोजना प्रबंधक राजीविका जयपुर श्याम सुंदर शर्मा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक मनोहर लाल बैरवा, नगर परिषद सभापति रमेश कुमार बैरवा, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं आमजन उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

Demand to develop two new zones in Ranthambore National Park

रणथंभौर में दो नए जोन विकसित करने की मांग

सवाई माधोपुर: होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन द्वारा मुख्य …

Police Sawai Madhopur News 27 Nov 24

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 99 लोगों को दबोचा

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 99 लोगों को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर …

College Students Kota Police News 27 Nov 24

ह*त्या के प्रयास के मामले में दो कॉलेज छात्रों को पकड़ा

ह*त्या के प्रयास के मामले में दो कॉलेज छात्रों को पकड़ा       कोटा: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !