ग्राम पंचायत शिवाड़ में वेतन बढ़ाने एवं सफाई व सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कई दिनों से जारी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान शुक्रवार को सरपंच, वार्ड पंच एवं ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू परात फावड़ा लेकर मार्ग में सफाई की।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सरपंच के बीच माह वेतन बढाने की मांग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध के बाद सरपंच व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने वार्ड पंचो एवं पंचायत कर्मचारियों के सहयोग से मुख्य बाजार, कल्याण मन्दिर मार्ग में प्रातः सफाई की।
वहीं सफाई कर्मचारी ठेकेदार मुकेश कुमार हरिजन का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार शर्मा व सरपंच प्रेम देवी निराला ने सफाई कर्मचारियों को हटाने की धमकी दी जा रही है। जब तक सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया जाएगा तब तक सभी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी।
ग्रामीणों ने सरपंच व विकास अधिकारी को सफाई कर्मचारियों की मांग को तुरन्त निस्तारण करने की मांग की है। जिससे इस नरकीय जीवन से तुरन्त छुटकार मिल सके।