सरपंच ने पत्नी के साथ की गंभीर मारपीट
सरपंच ने पत्नी के साथ की गंभीर मारपीट, पीड़िता को उपचार के लिए ले जाया गया सीएचसी बौंली, महिला के सिर, हाथ और पैरों में आई चोट, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने विवाहिता को किया जिला अस्पताल रेफर, पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला किया दर्ज, महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी, पीड़िता राजेशी मीणा ने बागडोली सरपंच गंभीरमल पर लगाया मारपीट का आरोप, पर्चा बयान में पीड़िता ने आरोपी को बताया स्वंय का पति, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, बौंली थाना क्षेत्र के बागडोली गांव की है घटना।