कर्नाटक में गत 5 जुलाई को दिगम्बर जैनाचार्य कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में मंगलवार रात्रि को सर्व समाज व व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मीटिंग आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कार मंदिर में आयोजित की गई। मीटिंग में दिगंबर जैनाचार्य की निर्मम हत्या के विरोध प्रदर्शन व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर मुनि की निर्मम हत्या को मानवता पर कलंक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की।
साथ ही जैन समाज के आह्वान को सर्व समाज का आह्वान मानते हुए गुरुवार को बन्द के समर्थन व सहयोग पर सहमति प्रकट कर शांतिपूर्ण विरोध प्रकट करने की रूपरेखा तय की। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को प्रतिष्ठान बंद रख सुबह 10 बजे शहर कोतवाली समीप स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से खंडार तिराहे तक व इसके बाद बजरिया स्थित सिटी सेंटर पर एकत्रित होकर वहां से मुख्य बाजार, गौरव पथ होते हुए कलक्ट्रेट तक जनाक्रोश शांतिपूर्ण रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। इसके उपरांत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कर्नाटक व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
मीटिंग का संचालन सकल दिगंबर जैन समाज उपाध्यक्ष महावीर बज व महामंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल ने किया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष रमेश चंद कासलीवाल श्वेतांबर जैन समाज बजरिया अध्यक्ष मुकेश जैन, वैश्य महासभाध्यक्ष अनिल जैन एडवोकेट, शहर प्रतिनिधि कुशल जैन गोटे वाले, गौतम चंद जैन सुरेश जैन कुस्तला वाले, जैन बैंकर्स फोरम अध्यक्ष मोहनलाल कासलीवाल, वार्ड पार्षद कपिल जैन, श्रीमाल जैन जागृति संस्था मंत्री हरसीलाल जैन, ब्राह्मण समाज के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सर्व समाज अध्यक्ष डॉ. नगेंद्र शर्मा, ब्राह्मण महासभाध्यक्ष पंकज शुक्ला, सत्यनारायण शर्मा, योगेंद्र खांडल, अग्रवाल समाज आवासन मंडल अध्यक्ष गिर्राज सिंघल, मानटाउन अध्यक्ष राजेश गोयल चक्की वाले, लेखाधिकारी शंभू दयाल बंसल, करणी सेना महसभाध्यक्ष रविंद्र सिंह, सिंधी समाज आवासन मंडल अध्यक्ष राम चन्द्र कृपलानी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर, मुस्लिम समाज के सदर हुसैन शाह, सदस्य हाजी इस्माइल, रस्के कमर, शफी मोहम्मद, प्रजापत समाज अध्यक्ष रामफूल, मीणा समाज अध्यक्ष घनश्याम, गुर्जर समाज प्रतिनिधि ओम, साहू समाज अध्यक्ष योगेश, महामंत्री शंकरलाल, नाथ समाज प्रतिनिधि प्रभु लाल, रेगर समाज प्रतिनिधि रामसहाय, महावर समाज प्रतिनिधि लल्लू लाल आदि सर्व समाज के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. नगेन्द्र शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ मुमताज ने कर्नाटक राज्य में जैन मुनि आचार्य 108 राम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में सर्व समाज बंधुओं से सम्पर्क कर दिनांक 20 जुलाई गुरुवार को राजस्थान बंद में अपने अपने प्रतिष्ठानो को बंद रखने व सकल जैन समाज के साथ एकजुट होकर पूर्ण सहयोग करने का अनुरोध किया है।