संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा का किया माल्यार्पण
सवाई माधोपुर शहर का 259वां स्थापना दिवस कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए उल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के तहत सवाई माधोपुर उत्सव के रूप में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज आज बुधवार को हुआ। उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी, 1763 को सवाई माधोपुर शहर का निर्माण शुरू किया गया था।
सवाई माधोपुर उत्सव के तहत रणथंभौर किला स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में नगर परिषद सभापति विमलचन्द महावर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने त्रिनेत्र गणेश की महाआरती कर सवाई माधोपुर एवं प्रदेश की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की।
इसके बाद सुबह 11 बजे नगर परिषद परिसर में सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, नगर परिषद सभापति विमल चन्द महावर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा और नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर सवाई माधोपुर के संस्थापक को नमन किया।
नगर परिषद परिसर में हुआ प्रतिमा पर माल्यार्पण, मिलकर सवाई माधोपुर को स्वच्छ एवं श्रेष्ठ शहर बनाने का संकल्प:-
इस मौके पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सवाई माधोपुर को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने के लिये मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर सवाई माधोपुर के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के चलते इस बार सवाई माधोपुर उत्सव को सादगी से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सवाई माधोपुर के विकास के लिए उनके मन में चल रहे प्लान को साझा करते हुए सुंदर एवं स्वच्छ शहर की परिकल्पना को सबके सहयोग से मिलकर साकार करने की बात कही। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्षदगण एवं आमजन मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने मिलकर सवाई माधोपुर को आदर्श, स्वच्छ एवं हरित शहर बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। अगले सवाई माधोपुर महोत्सव की कड़ी में गुरूवार को सुबह 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में सवाई माधोपुर अतीत से वर्तमान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।