सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार के निर्देशानुसार भीषण गर्मी व लू-तापघात को देखते हुए राजकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों को विशेष चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डेरा का औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण में डेडीकेटेड रूम में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं को पर्याप्त नहीं मानते हुए अतिरिक्त कूलर लगाने के निर्देश डॉ. कमलेश कुमार मीना को दिए है। वहीं दीवारों पर स्वास्थ्य संबंधित आईईसी सामग्री चस्पा कराने के निर्देश सीएचसी प्रभारी को दिए है।
उन्होंने अस्पताल परिसर के पीछे टूटी हुई बाउन्ड्री को सहीं करवाने व झाड़ियों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश भी सीएचसी प्रभारी को दिए है। इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष देखने के साथ-साथ जच्चा-बच्चा के लिए एएनसी वार्ड की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने एएनसी कक्ष में कांच का दरवाजा व कूलर लगाने के निर्देश दिए है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704